दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका में गहराता कोरोना संकट, पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू - पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू

कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत में भी कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जिसके बाद यहां कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.

corona virus
corona virus

By

Published : Oct 28, 2020, 6:07 PM IST

कोलंबो :श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत में कोविड-19 के मामलों में तेजी के बाद बृहस्पतिवार मध्यरात्रि से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. इसी प्रांत में सबसे ज्यादा घनी आबादी वाले शहर कोलंबो और गम्पाहा आते हैं.

कर्फ्यू दो नवंबर तड़के तक लागू रहेगा. पुलिस ने बुधवार को कहा कि कर्फ्यू लागू होने के कारण शुक्रवार से लोग बाहर नहीं निकलेंगे.

कपड़ा फैक्टरी और मछली के थोक बाजार में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण चार अक्टूबर से ही 60 से ज्यादा पुलिस डिविजन अंतर्गत कर्फ्यू लगाया गया था.

श्रीलंका में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 541 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार को 8,413 हो गई. देश में चार अक्टूबर को उपचार करा रहे संक्रमितों की संख्या 3,396 थी. वर्तमान में 3,923 मरीजों का उपचार चल रहा है.

पढ़ें :-दुनियाभर में 11.71 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े

सरकार ने अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले गंभीर असर के कारण पूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार किया है.

श्रीलंका में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने पर मार्च में लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसे मई में खत्म कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details