सिंगापुर : सिंगापुर में भारत के राजदूत (Indian envoy in Singapore) पी कुमारन (P Kumaran) ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से हुए नुकसान की भरपाई के लिए देशों को आपस में सहयोग करना चाहिए. सभी देशों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए.
उन्होंने वैश्विक महामारी (global pandemic) की दूसरी लहर से निपटने के लिए भारत को चिकित्सकीय साजो-सामान की आपूर्ति करने और आर्थिक अनुदान देने के लिए सिंगापुर की सरकार (Singapore Government), जनता और कॉरपोरेट क्षेत्र का आभार भी व्यक्त किया.
भारतीय उच्चायुक्त पी कुमारन (Indian envoy P Kumaran) ने सिंगापुर को व्यापार और साजो-सामान का केन्द्र बताया. उन्होंने कहा कि इसी कारण से वह क्रायोजनिक ऑक्सीजन टैंक (cryogenic oxygen tank), ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder), ऑक्सीजन सांद्रक (oxygen concentrator) और बाइपैप मशीन (BiPAP Machine) और वेंटिलेटर जैसे जरूरी उपकरण मुहैया करा सका.
कुमारन ने कहा कि हम सिंगापुर की सरकार, विभिन्न विभागों, खासतौर पर व्यापार एवं उद्योग, रक्षा, विदेश, स्वास्थ्य आदि का चुनौतीपूर्ण वक्त में मदद करने के लिए आभार व्यक्त करते हैं. हम टेमासेक फाउंडेशन (Temasek Foundation) के जरिए भी भारत की मदद करने के लिए आभारी हैं.