वेलिंगटन :न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड को छोड़ पूरे देश के अधिकतर हिस्सों से लॉकडाउन के तहत लगाई गई पाबंदियां मंगलवार को हटा ली जाएंगी. न्यूजीलैंड सरकार ने सोमवार को इसकी घोषणा की. सरकार ने संकेत दिया कि ऑकलैंड में कम से कम अगले सप्ताह तक कठोर पाबंदियां लागू रहेंगी.
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड पिछले महीने से ही कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संघर्ष कर रहा है. हाल में संक्रमित पाए गए सभी मरीज ऑकलैंड के हैं. शहर में सोमवार को भी संक्रमण के 20 नए मामले दर्ज किए गए.