हैदराबाद : चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में 29 जुलाई की सुबह तक 6,62,473 लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनियाभर में 6.62 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
दुनियाभर में कोरोना वायरस से फैली महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है. गत वर्ष दिसंबर माह में संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण से अब तक 6.62 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 1,68,83,647 लोग इस महामारी की चपेट में हैं.
दुनियाभर में कोरोना
दुनियाभर में1,68,83,647लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि ये आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.
आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,04,50,932 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. दुनियाभर में 57,70,376 केस एक्टिव हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं.
Last Updated : Jul 29, 2020, 11:56 AM IST