कोलंबो :श्रीलंका की सेना ने रविवार को कहा कि वह, कोविड-19 की वजह से अधिक संख्या में हो रही मौतों के कारण देश के मुर्दाघरों और शवदाहगृहों का भार कम करने में सहायता करने के लिए तैयार है.
श्रीलंका की सरकार ने शनिवार को अपने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस का डेल्टा प्रकार बेहद तेजी से फैल रहा है और इससे बचाव के लिए वे अपने घरों में रहें. शनिवार तक देश में महामारी से पांच हजार मरीजों की मौत हो चुकी थी.
हाल के सप्ताह में कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े-श्रीलंका में कोविड-19 मामलों की वृद्धि के बाद भी लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला
सेनाध्यक्ष जनरल शवेंद्र सिल्वा ने रविवार को कहा कि सेना सहायता के लिए तैयार है और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. कोविड रोकथाम के लिए राष्ट्रीय संचालन केंद्र के प्रमुख सिल्वा ने कहा, हमने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को अवगत करा दिया है कि शवदाहगृहों और मुर्दाघरों में किसी भी प्रकार के संकट की स्थिति में सेना सहायता के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा, हम रिश्तेदारों से बात कर के इस पर निर्णय ले सकते हैं कि शवों को जलाना है या उन्हें दफनाना है. सिल्वा ने कहा कि महामारी के फैलने की शुरुआत से लेकर सेना ने दफनाने की प्रक्रिया को संभाला था.
(पीटीआई-भाषा)