दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में एक दिन में रिकॉर्ड संख्या में लोगों की मौत - corona cases increases

कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया (corona cases increases in australia new south wales)के न्यू साउथ वेल्स में एक दिन में रिकॉर्ड संख्या में लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

123
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jan 12, 2022, 10:34 AM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहर न्यू साउथ वेल्स में बुधवार को कोरोना वायरस के कारण 21 और लोगों की मौत हुई (people died due to corona in New South Wales Australia) जो संक्रमण के कारण अब तक की सर्वाधिक दैनिक मृतक संख्या है.

इससे पहले, सर्वाधिक दैनिक मृतक संख्या सोमवार को दर्ज की गई थी. सोमवार को 18 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई थी. राज्य में संक्रमण के 34,759 नए मामले सामने आए हैं और 2,242 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.न्यू साउथ वेल्स में रैपिड एंटीजन जांच की जानकारी मुहैया कराना अनिवार्य कर दिया गया है.

राज्य के प्रीमियर डोमिनिकट पेरोटेट ने कहा कि जो लोग रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद इस संबंध में जानकारी मुहैया नहीं कराएंगे, उन्हें अगले सप्ताह से एक हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जुर्माना भरना होगा. इस बीच, विक्टोरिया में बुधवार को संक्रमण के 40,127 नए मामले सामने आए तथा 21 और लोगों की मौत हुई.

पढ़ें :प्रतिबंध के बावजूद अवैध तरीके से 'बर्मा सागौन' का व्यापार कर रहीं अमेरिकी कंपनियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details