काहिरा : ईरान में कोविड-19 महामारी फिर उभर आई है, देश में महामारी का मामला फिर सामने आया है. यहां मामलों की संख्या 1 लाख 73 हजार से अधिक हो रही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार यहां 2,043 नए लोगों के मामले सामने आए. ईरान ने सोमवार को कुल 1,73,832 कोरोनावायरस मामलों की सूचना दी.
महामारी से अब तक 8,351 ईरानी अपना जीवन खो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ही 70 मौतें हुई हैं. इसके अलावा 1,36,360 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 2,619 लोग गंभीर हालत में हैं.
ईरान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से सार्वजनिक परिवहन वाहनों में फेस मास्क पहनने का आग्रह किया है क्योंकि देश ने व्यवसायों और सामाजिक गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका के अनुसार तुर्की अब मध्य पूर्व में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, यहां 989 नए मामले आने के बाद कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,121 हो गई है.