कराची : पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय ने देश और दुनिया के बाकी हिस्सों में कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर 'मानवता पहले' अभियान शुरू किया है.
यह पहल दुनियाभर में अहमदिया समुदाय के सर्वोच्च प्रमुख मिर्जा मसरूर अहमद के दिशा-निर्देशों के तहत की गई है, दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले सात हजार के पार हो चुके हैं. इसके मद्देनजर मसरूर अहमद ने इस अभियान को शुरू करने का फैसला किया.
समुदाय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना वायरस के चलते अहमदिया समुदाय के कार्यकर्ता पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में विशेष रूप से चिन्योट, सरगोधा, झांग, राजनपुर, रेगिस्तानी क्षेत्रों और पंजाब के बहावलपुर जिलों के चोलिस्तान में दवाओं और सेनिटाइजर सहित राशन और अन्य आवश्यक सामान वितरित कर रहे हैं.
इसके अलावा सिंध प्रांत के थारपारकर, मीरपुर खास और कराची जिलों में अहमदिया समुदाय के कार्यकर्ता भी इन गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि अहमदिया समुदाय ने पाकिस्तान के पीएम राहत कोष में तीन करोड़ रुपये दान किए हैं और इसके कैडर भी पाकिस्तान सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई 'टाइगर फोर्स' में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि कोविड-19 महामारी से निबटा जा सके.
हालांकि, पाकिस्तान के विभिन्न चरमपंथी, कट्टरपंथी और धार्मिक संगठनों ने सरकार को अहमदिया समुदाय से कोई मदद न लेने की चेतावनी दी है.