दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मॉरीशस में मतगणना जारी, प्रधानमंत्री जगन्नाथ को जनादेश की उम्मीद - प्रधानमंत्री जगन्नाथ

मॉरीशस में हुए प्रधानमंत्री चुनाव की मतगणना जारी है.प्रधानमंत्री प्रंविद जगन्नाथ को जनादेश पाने की उम्मीद है. उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम चुनौती दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

प्रधानमंत्री जगन्नाथ (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 8, 2019, 8:04 PM IST

पोर्ट लुई : मॉरीशस में चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना जारी है. प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ इस हिंद महासागरीय राष्ट्र में जनादेश पाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने 2017 में उनके पिता के पद छोड़ने के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी.

चुनाव आयुक्त इरफान रहमान ने कहा कि देश के करीब दस लाख मतदाताओं में से लगभग तीन-चौथाई ने शांतिपूर्ण संपन्न हुए मतदान में भाग लिया. देशभर में सरकारी केंद्रों पर मतपत्रों की गिनती चल रही है और शुक्रवार तक नतीजा आने की संभावना है.

57 वर्षीय जगन्नाथ के सामने दो तरफ से चुनौती हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी जगन्नाथ परिवार पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हैं.

जगन्नाथ मध्य-दक्षिणपंथी मोरिसियन अलायंस के प्रमुख हैं, वहीं दो बार प्रधानमंत्री रह चुके नवीन रामगुलाम के मध्य-वामपंथी नेशनल अलायंस तथा रामगुलाम के पूर्व सहयोगी पॉल बेरेंगर की मॉरिशियन मिलिटेंट मूवमेंट ने भी इस चुनाव में भाग लिया.

पढ़ें : राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर नया प्रधानमंत्री नियुक्त करूंगा : प्रेमदासा

प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से कम समय पद पर रहने के बावजूद उनके द्वारा किए गए कार्यों से उनका आकलन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details