पोर्ट लुई : मॉरीशस में चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना जारी है. प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ इस हिंद महासागरीय राष्ट्र में जनादेश पाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने 2017 में उनके पिता के पद छोड़ने के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी.
चुनाव आयुक्त इरफान रहमान ने कहा कि देश के करीब दस लाख मतदाताओं में से लगभग तीन-चौथाई ने शांतिपूर्ण संपन्न हुए मतदान में भाग लिया. देशभर में सरकारी केंद्रों पर मतपत्रों की गिनती चल रही है और शुक्रवार तक नतीजा आने की संभावना है.
57 वर्षीय जगन्नाथ के सामने दो तरफ से चुनौती हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी जगन्नाथ परिवार पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हैं.