हुबेई : चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 492 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस से प्रभावित होने वालों की संख्या लगभग 24,000 बताई जा रही है. बुधवार को चीन के हुबेई प्रांत में65और लोगों कीमौत हो गई, जिससे आंकड़ा 492 पहुंच गया.
चीन के वुहान शहर से इस वायरस का संक्रमण दिसंबर माह में शुरू हुआ था, जो लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीक के बाहर कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है. वायरस के फैलने के साथ चीन की सीमा से लगने वाले देशों ने चीन के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है.
फिलहाल यह वायरस लाइलाज है, लेकिन कुछ स्वास्थ्य संगठनों को एचआईवी और अन्य ऐंटीवायरल दवाओं को मिलाकर इसका इलाज करने में थोड़ी सफलता मिली है.
दुनियाभर के स्वास्थ्य संघठन इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं, क्योंकि यह वायरस ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अमेरिका और चीन के अलावा सात एशियाई देशों में पहुंच चुका है.
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर ने अस्थायी रूप से गैर-नागरिकों (जिन्होंने हाल ही में चीन की यात्रा की है) के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं. वियतनाम ने भी चीन से आने-जाने के लिए सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है.
पढ़ें-कोरोना वायरस: कलपुर्जों की आपूर्ति बाधित होने के कारण हुंडई ने उत्पादन रोका