बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस की चपेट में आने से मृतकों की संख्या 425 के पार पहुंच चुकी है. बता दें, कल तक यहां मरने वालों का संख्या 361 थी.
बीते रोज के आंकड़ों के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस के कारण 57 और लोगों की मौत हो जाने के साथ ही इस विषाणु की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई थी.
हुबेई स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार अधिकारियों ने प्रांत में 2,103 कोरोनो वायरस के मामलों की पुष्टि की थी, जिससे कुल मामलों की संख्या 16 हजार 600 से अधिक बताई जा रही थी.
इनमें से 9,618 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, जिनमें से 478 की हालात गंभीर बताई जा रही थी.
वहीं, कल यानी सोमवार तक संयुक्त राज्य अमेरिका में भी करीब नौ कोरोनो वायरस के मामले सामने आए थे. इसके अलावा कैलिफोर्निया में चार, इलिनोइस में दो और मैसाचुसेट्स, वॉशिंगटन और एरिजोना में भी एक-एक मामले की पुष्टि की गई थी.
ये भी पढ़ें :कोरोना वायरस के कारण चीन के बाहर मौत का पहला मामला सामने आया
आपको बता दें, कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते रूस रेलवे ने चीन के साथ पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया है.
गौरतलब है कि भीषण कोरोनो वायरस का पहला मामला दिसंबर 2019 के अंत में चीन के वुहान शहर में सामने आया था और तब से अब तक यह 20 से अधिक देशों में फैल चुका है.
इसके मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को सभी देशों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी. इसके साथ ही संगठन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की भी घोषणा की है.
ये भी पढ़ें :चीन में लगातार बढ़ रही है कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं. इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन 'सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम' (सार्स) ऐसा कोरोना वायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.
इस खतरनाक वायरस से बचने के कुछ आसान और सरल उपाय हैं, जिनसे इस वायरस की चपेट में आने से खुद को बचाया जा सकता है.