वुहान : चीन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विषाणु संक्रमण के 1,300 नए मामले सामने आए हैं.
चीन में कोरोना वायरस से अब तक 106 मौतें, सामने आए 13 सौ नए मामले - Coronavirus outbreak
चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1,300 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों की मानें तो वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है.
![चीन में कोरोना वायरस से अब तक 106 मौतें, सामने आए 13 सौ नए मामले coronavirus-outbreak-death-toll-reaches-to-106](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5866925-397-5866925-1580182095469.jpg)
चीन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हुई
इस संक्रमण का केंद्र मध्य हुबेई प्रांत में स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि विषाणु संक्रमण के कारण और 24 लोगों की मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि 1,291 और लोग इस संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं, जिसके साथ ही देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 4,000 से अधिक हो गई है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 6:03 AM IST