बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण जेलों में भी फैल गया है और इस विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,200 से भी अधिक हो गई है. इस बीच, देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों को शुक्रवार को चेतावनी दी है कि इस घातक विषाणु का संक्रमण अभी चरम पर नहीं पहुंचा है.
चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,236 हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़कर 75,567 हो गए हैं. इनमें से अधिकतर मामले सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत से हैं.
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार शी ने शुक्रवार को कम्युनिस्ट पार्टी के पोलितब्यूरो की बैठक में कहा कि संक्रमण के रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में गिरावट हुई है और कोरोना वायरस महामारी चरम पर नहीं पहुंची है.
उन्होंने कहा कि हुबेई में स्थिति अब भी गंभीर है.
जिनपिंगके हवाले से कहा कि हुबेई प्रांत और वुहान को बचाने के लिए जंग अच्छी तरह लड़ी जानी चाहिए और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.
चीन में इस विषाणु के चरम पर पहुंचने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि इसके चरम पर पहुंचने के बाद संक्रमण कम होना शुरू हो जाएगा.
यह बीमारी अब चीन की पांच जेलों में भी फैल गई है जहां इसके संक्रमण के 447 मामले सामने आए हैं.
पढ़ें:ईरान में 13 नए कोरोना वायरस के मामलों में से दो और की मौत
चीन की जेलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कई अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.