दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक हुई - undefined

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तीन लाख 50 हजार से अधिक हो गई है. वहीं दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 15 हजार से अधिक हो गई. दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों में सरकारों ने एक अरब से ज्यादा लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है. पढ़ें पूरी खबर...

coronavirus-in-world
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 24, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Mar 25, 2020, 6:38 PM IST

पेरिस/इस्लामाबाद/तोक्यो : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तीन लाख 50 हजार से अधिक हो गई है. वहीं दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 15 हजार से अधिक हो गई. दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों में सरकारों ने एक अरब से ज्यादा लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है. सरकारें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष के अंत में महामारी के फैलने के बाद से सोमवार तक इतने मामले सामने आए हैं.

पूरी दुनिया में कम से कम तीन लाख 50 हजार 142 संक्रमण, 15,873 मौतें हुई हैं, जिनमें अधिकतर मामले चीन (81,093) और इटली (63,927) में सामने आए.

आधिकारिक आंकड़े वास्तविक संख्या का कुछ प्रतिशत ही हो सकते हैं क्योंकि कई देश ऐसे मामलों की ही जांच कर रहे हैं जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है.

चीन
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले सामने आए हैं जिनमें से 74 मामले ऐसे हैं जो विदेशों से संक्रमण लेकर आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 से सात और लोगों की मौत की बाद मृतकों की संख्या 3,277 हो गई है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने मंगलवार को बताया कि चीनी मुख्यभूमि पर सोमवार तक कुल 81,171 लोग संक्रमित थे. इनमें बीमारी से मरने वाले 3,277 लोग, अभी भी इलाज करा रहे 4,735 मरीज और सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से जाने दिए गए 73,159 मरीज शामिल हैं.

आयोग ने बताया कि सोमवार को चीन मुख्यभूमि पर कोविड-19 के 78 नये मामले सामने आए जिनमें से 74 विदेशों से संक्रमण लेकर आए लोग हैं. ऐसे मामलों की संख्या अब 427 हो गई है. इसके अलावा सोमवार को सात मौत और 35 नये संदिग्ध मामले भी सामने आए. ये सातों मौत हुबेई प्रांत में हुई.

बीजिंग में कोविड-19 के कुल मामले आठ मौत के साथ 522 पर पहुंच गए हैं जिसके बाद बीजिंग और शंघाई की स्थानीय सरकारों ने विदेशों से आने वाले सभी लोगों का न्यूक्लिक एसिड परीक्षण कराने की घोषणा की है ताकि उचित जांच हो सके.

आयोग ने बताया कि विदेशों से संक्रमित होकर आए 74 नये मामलों में से 31 बीजिंग से, 14 गुआंगदोंग से, नौ शंघाई से, पांच फुजियान से, चार तियानजिन से, तीन जियांगसु से, दो झेजियांग से और एक-एक मामला शानशी, लियेओनिंग, शानदोंग और चोंगकिंग से सामने आए हैं.

बीजिंग ने पहले ही सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर विभिन्न शहरों में भेजना शुरू कर दिया है जहां यात्रियों को शहर में आने से पहले 14 दिन अलग रहना होगा.

दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 76 नये मामले सामने आने के साथ ही नौ लोगों की मौत हो गई है. देश में इस घातक वायरस से अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 9,037 पर पहुंच गई है.

दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं बचाव केद्र ने मंगलवार को कहा कि अब तक 171 मामले ऐसे हैं जो विदेश से संक्रमण लेकर देश आए हैं.

यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अन्य देशों में प्रकोप के भयावह रूप लेने के बीच अधिकारियों ने संक्रमित लोगों के देश में प्रवेश को रोकने के लिए सीमा नियंत्रण गतिविधि तेज कर दी है.

देश के करीब 7,700 मामले दक्षिणपूर्वी शहर दाएगू और पड़ोस के इलाकों से सामने आए हैं जहां हजारों संक्रमित लोग रहस्यमयी चर्च संप्रदाय से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

अमेरिका
कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में एक दिन में 130 से अधिक लोगों की मौत होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आवश्यक मेडिकल आपूर्ति और निजी सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी रोकने के लिए एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. यह पहली बार है जब देश में एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत हुई है.

सोमवार तक अमेरिका में 43,700 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इनमें से 10,000 मामले केवल एक दिन में सामने आए. कोविड-19 के आंकड़े एकत्र कर रही वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' ने यह जानकारी दी.

आदेश में ट्रंप ने कहा कि सरकार जमाखोरी और आवश्यक दवाओं तथा सैनेटाइजर और मास्क जैसी वस्तुओं, निजी सुरक्षा के अन्य उपकरणों के दाम अत्यधिक बढ़ाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा, 'सीधी सी बात है कि अमेरिकी लोगों की परेशानी का फायदा हम किसी को नहीं उठाने देंगे.'

हाल के इतिहास में अमेरिका में पैदा हुए सबसे भयावह स्वास्थ्य संकट का केंद्र न्यूयॉर्क है, जहां इस संक्रमण के कारण अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है और अधिकारियों ने आगाह किया है कि आने वाले दिनों में ये मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया
कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित महिला की मौत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या आठ पर पहुंच गई. महिला एक क्रूज जहाज पर संक्रमण की चपेट में आई थी.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि लगभग 70 वर्षीय इस महिला की मौत मंगलवार को सिडनी के एक अस्पताल में हुई. रूबी प्रिंसेस पर सवार लोगों में से जिन तीन लोगों में शुरुआत में संक्रमण की पुष्टि हुई थी उनमें यह महिला भी थी. उसे बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

अब तक रूबी प्रिंसेस पर सवार 133 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. माना गया था कि जहाज पर सवार लोगों को जोखिम कम है इसलिए 2,700 यात्रियों को पृथक होने का निर्देश दिए बगैर घर जाने दिया गया था.

स्पेन
स्पेन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैनात किए गए सैनिकों को सेवानिवृत्ति गृहों में त्याग दिए गए बुजुर्ग मरीज और कुछ शव भी मिले हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस की महामारी के बढ़ते मामलों के चलते मैड्रिड के एक शॉपिंग मॉल में आइस रिंक को अस्थायी शवगृह में तब्दील कर दिया गया है.

स्पेन में सेना को सेवानिवृत्ति गृहों को संक्रमणमुक्त बनाने में मदद का दायित्व सौंपा गया है. स्पेन महामारी से बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है जहां कोविड-19 के चलते अनेक लोगों की मौत हुई है.

देश की रक्षा मंत्री मार्ग्रिटा रोब्लेस ने टेलेसिंको टेलीविजन चैनल से कहा, 'इन केंद्रों में बुजुर्ग लोगों के साथ हुए व्यवहार को लेकर हम कड़ा रुख अख्तियार करने जा रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'सेना को इन केंद्रों में कुछ पूरी तरह से छोड़ दिए गए लोग मिले और कुछ व्यक्ति मृत अवस्था में मिले.' देश के अभियोजक ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे के भीतर 462 लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 2,182 तक पहुंच गई.

इस बीच, मैड्रिड के पैलेसियो डे हीलो, या आइस पैलेस मॉल के भीतर आइस रिंक को अस्थायी मुर्दाघर में तब्दील कर दिया गया है.

ईरान
ईरान में कोरोना वायरस से 127 और लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ देश में इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद 1,812 पहुंच गई. वहीं, ईरान में संक्रमण के 23,049 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

जापान
विश्व एथलेटिक्स के प्रमुख सेबेस्टियन कू ने कोरोना वायरस महामारी के चलते तोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने की मांग की जबकि कनाडा ने खेलों से हटने का फैसला किया और जापान के प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि खेलों में देरी ‘अवश्यंभावी’ लग रही है.

ब्रिटेन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लोगों की आवाजाही पर कम से कम तीन हफ्ते के लिए सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं. वायरस के चलते देश में मृतकों की संख्या 335 पर पहुंच गई है.

सोमवार शाम को टेलीविजन पर प्रसारित देश के नाम संबोधन में उन्होंने कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री अपने लोगों पर इस तरह का दबाव नहीं बनाना चाहता लेकिन हालात इस तरह के हैं कि उन्हें लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने और दो से अधिक लोगों के जुटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा है.

लोगों को अपने घर से केवल बहुत जरूरी सामानों के लिए बाहर निकलने का संदेश देते हुए जॉनसन ने कहा, 'आज शाम से मैं ब्रिटेन के लोगों को बहुत साधारण निर्देश दे रहा हूं - आप घर पर ही रहें.'

नेपाल
नेपाल ने अपने यहां सोमवार को कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि की जो कतर के रास्ते फ्रांस से लौटी 19 वर्षीय एक छात्रा से जुड़ा है.

पाकिस्तान
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित क्षेत्र में 26 वर्षीय एक डॉक्टर की कोविड-19 के रोगियों का उपचार करते समय कोरोना वायरस के संपर्क में आने से मौत हो गई. देश में इस वायरस से किसी डॉक्टर की मौत का यह पहला मामला है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 6:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details