जेनेवा/वॉशिंगटन/बीजिंग : चीन के बाद कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. इस वायरस से चीन के बाद इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लगभग आठ हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत, पाकिस्तान, स्पेन, अमेरिका सहित दुनिया के 166 से अधिक देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा कि कोरोना वायरस 'मानवता का दुश्मन' है, जिसकी चपेट में दो लाख से अधिक लोग आ गए हैं.
गेब्रेयसस ने आभासी (वर्चुअल) संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'कोरोना वायरस के चलते हम अभूतपूर्व खतरे का सामना कर रहे हैं.'
उन्होंने जोर देकर कहा कि मानवता के दुश्मन के खिलाफ साथ आने का यह अभूतपूर्व मौका है.
फ्रांस
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कोरोना वायरस से हो रहे आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए 'यूरोजोन' में 'वित्तीय एकजुटता' और बढ़ाए जाने की अपील की है.
चिली
चिली के राष्ट्रपति सेबैस्टियन पिनेरा ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर 'आपदा की स्थिति' घोषित कर दी है, जबकि क्यूबा में संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है.
ब्राजील
इस बीच, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो का एक मंत्री संक्रमित पाया गया है.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी विमानन कंपनी क्वांटास ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा मार्च के अंत से कम से कम दो महीने के लिए रोकने की घोषणा की है. इससे पहले वर्जिन विमानन कंपनी ने भी ऐसी की घोषणा की थी. ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण के 700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है.
लिस्बन
लिस्बन से मिली खबर के अनुसार, पुर्तगाल ने भी 15 दिवसीय राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से बेहतर तरीके से निपटा जा सके. पुर्तगाल में अब तक 448 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
अंकारा
अंकारा से मिली खबर के अनुसार, तुर्की में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो जाने से इस विषाणु के कारण देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई. तुर्की में संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 191 हो गई है.
चीन में पहली बार कोरोना वायरस का कोई घरेलू मामला नहीं
चीन में पहली बार कोरोना वायरस का कोई घरेलू मामला सामने नहीं आया है, मगर 34 'आयातित' मामले दर्ज किए गए हैं.
चीन में कोरोना वायरस के मामले जनवरी में दर्ज करना शुरू किए जाने के बाद से आज पहली बार ऐसा हुआ कि देश में संक्रमण का एक भी घरेलू मामला सामने नहीं आया लेकिन विदेशों से 'आयातित' संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की गई है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि विदशों से संक्रमण के 34 मामले सामने आए हैं और यह आंकड़ा पिछले दो सप्ताह में सर्वाधिक है.
भारत ने कुआलालंपुर में फंसे 405 नागरिकों को निकाला
भारत ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मलेशिया के कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे 405 नागरिकों को निकाल लिया है. इनमें कई छात्र भी शामिल हैं. कुआलालंपुर में स्थित भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी.
भारत सरकार ने मंगलवार को दिल्ली और विशाखापत्तनम में एयर एशिया की उड़ानों को फंसे हुए भारतीयों की मदद की मंजूरी दे दी थी.
उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'विशेष विमानों के जरिये 405 भारतीयों को कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली और विशाखापत्तनम ले जाने के लिये एयर एशिया का शुक्रिया. कुआलालंपुर में स्थित उच्चायोग के अधिकारियों का भी शुक्रिया जो कल से इसे सफल बनाने का अथक प्रयास कर रहा था.'
गौरतलब है कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान, फिलिपीन और मलेशिया समेत विभिन्न देशों से आने वाली उड़ानों पर सोमवार को पाबंदी लगा दी थी, तब से ये भारतीय कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे हुए थे.
ब्रिटेन में कोरोना मरीजों की संख्या 30 फीसदी बढ़ रही
एक तरफ ब्रिटेन में नए पुष्ट रोगियों की संख्या प्रति दिन तीस प्रतिशत से बढ़ रही है, तब दूसरी तरफ रोगियों का केवल सरल उपचार किया जा रहा है.