दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना की चपेट में 166 से अधिक देश, डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने बताया मानवता का दुश्मन

चीन के बाद कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. इस वायरस से चीन के बाद इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लगभग आठ हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत, पाकिस्तान, स्पेन, अमेरिका सहित दुनिया के 166 से अधिक देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. जानें किस देश का क्या है हाल...

coronavirus in world
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 19, 2020, 7:59 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 10:38 AM IST

जेनेवा/वॉशिंगटन/बीजिंग : चीन के बाद कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. इस वायरस से चीन के बाद इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लगभग आठ हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत, पाकिस्तान, स्पेन, अमेरिका सहित दुनिया के 166 से अधिक देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा कि कोरोना वायरस 'मानवता का दुश्मन' है, जिसकी चपेट में दो लाख से अधिक लोग आ गए हैं.

गेब्रेयसस ने आभासी (वर्चुअल) संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'कोरोना वायरस के चलते हम अभूतपूर्व खतरे का सामना कर रहे हैं.'

उन्होंने जोर देकर कहा कि मानवता के दुश्मन के खिलाफ साथ आने का यह अभूतपूर्व मौका है.

फ्रांस
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कोरोना वायरस से हो रहे आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए 'यूरोजोन' में 'वित्तीय एकजुटता' और बढ़ाए जाने की अपील की है.

चिली
चिली के राष्ट्रपति सेबैस्टियन पिनेरा ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर 'आपदा की स्थिति' घोषित कर दी है, जबकि क्यूबा में संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है.

ब्राजील
इस बीच, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो का एक मंत्री संक्रमित पाया गया है.

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी विमानन कंपनी क्वांटास ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा मार्च के अंत से कम से कम दो महीने के लिए रोकने की घोषणा की है. इससे पहले वर्जिन विमानन कंपनी ने भी ऐसी की घोषणा की थी. ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण के 700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है.

लिस्बन
लिस्बन से मिली खबर के अनुसार, पुर्तगाल ने भी 15 दिवसीय राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से बेहतर तरीके से निपटा जा सके. पुर्तगाल में अब तक 448 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

अंकारा
अंकारा से मिली खबर के अनुसार, तुर्की में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो जाने से इस विषाणु के कारण देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई. तुर्की में संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 191 हो गई है.

चीन में पहली बार कोरोना वायरस का कोई घरेलू मामला नहीं
चीन में पहली बार कोरोना वायरस का कोई घरेलू मामला सामने नहीं आया है, मगर 34 'आयातित' मामले दर्ज किए गए हैं.

चीन में कोरोना वायरस के मामले जनवरी में दर्ज करना शुरू किए जाने के बाद से आज पहली बार ऐसा हुआ कि देश में संक्रमण का एक भी घरेलू मामला सामने नहीं आया लेकिन विदेशों से 'आयातित' संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की गई है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि विदशों से संक्रमण के 34 मामले सामने आए हैं और यह आंकड़ा पिछले दो सप्ताह में सर्वाधिक है.

भारत ने कुआलालंपुर में फंसे 405 नागरिकों को निकाला
भारत ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मलेशिया के कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे 405 नागरिकों को निकाल लिया है. इनमें कई छात्र भी शामिल हैं. कुआलालंपुर में स्थित भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी.

भारत सरकार ने मंगलवार को दिल्ली और विशाखापत्तनम में एयर एशिया की उड़ानों को फंसे हुए भारतीयों की मदद की मंजूरी दे दी थी.

उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'विशेष विमानों के जरिये 405 भारतीयों को कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली और विशाखापत्तनम ले जाने के लिये एयर एशिया का शुक्रिया. कुआलालंपुर में स्थित उच्चायोग के अधिकारियों का भी शुक्रिया जो कल से इसे सफल बनाने का अथक प्रयास कर रहा था.'

गौरतलब है कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान, फिलिपीन और मलेशिया समेत विभिन्न देशों से आने वाली उड़ानों पर सोमवार को पाबंदी लगा दी थी, तब से ये भारतीय कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे हुए थे.

ब्रिटेन में कोरोना मरीजों की संख्या 30 फीसदी बढ़ रही
एक तरफ ब्रिटेन में नए पुष्ट रोगियों की संख्या प्रति दिन तीस प्रतिशत से बढ़ रही है, तब दूसरी तरफ रोगियों का केवल सरल उपचार किया जा रहा है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनशन ने घोषित किया कि वर्तमान काल में हल्के रोगियों का डिटेक्शन नहीं किया जाएगा, और खांसी और बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों को घर में सात दिनों के लिए अलग करने का प्रोत्साहन किया जाएगा.

ब्रिटेन सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वैलेंस ने कहा कि यदि अधिकांश लोगों को हल्की बीमारी होती है, तो वह किसी प्रकार की सामूहिक प्रतिरक्षा का निर्माण कर सकते हैं.

उधर फ्रांस के प्रोफेसर जीन-स्टेफेन धेरसिन ने भी ऐसे विचार का समर्थन किया. लेकिन ब्रिटेन में किसी और चिकित्सा अनुसंधान संस्थाओं ने सामूहिक प्रतिरक्षा के विचार का विरोध प्रकट किया. 600 से अधिक ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने खुले पत्र जारी कर इसका विरोध किया और एक लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर ब्रिटिश सरकार से सकारात्मक कदम उठाने की मांग की.

लोकमत के दबाव से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनशन ने 16 मार्च को यह घोषित किया कि ब्रिटेन सीमित तौर पर रोकथाम कदम उठाएगा. यानी खांसी और बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों को घर में 14 दिनों के लिए पृथक करवाने की मांग की जाएगी. लेकिन ब्रिटेन ने बड़े पैमाने वाली रैली को बन्द नहीं किया और स्कूलों को निलंबित करने का फैसला नहीं किया.

विपक्षी दल के नेता जेरेमी कोर्बेन ने कहा कि अगर महामारी का प्रकोप आए तो अस्पताल में गंभीर रोगियों को भर्ती करने में असमर्थ होगा. क्योंकि ब्रिटिश सरकार ने इधर दस सालों के लिए सार्वजनिक सेवा खर्च की कटौती की है जिससे ब्रिटेन में चिकित्सा संसाधन का अभाव पड़ने लगा है.

गौरतलब है, तीस सालों से पहले की तुलना में अब ब्रिटेन के अस्पतालों में केवल 1.5 लाख बिस्तर हैं और हजारों डॉक्टर और नर्स की ड्यूटी खाली हैं.

दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को दो लाख के पार हो गई. यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशियाई देशों की सरकारें इस जानलेवा वायरस को रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं.

यूरोप
दुनियाभर में मृतकों की संख्या आठ हजार हो गई है. यूरोप में भी मौत का आंकड़ा बढ़ा है, जहां इस बीमारी से अबतक कुल 3,437 लोग दम तोड़ चुके हैं. इनमें सबसे अधिक 2,503 मौतें इटली में हुईं.

पूरे यूरोप में 79 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

दक्षिण अफ्रीका
वहीं दक्षिण अफ्रीका में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 31 मामले सामने आए, जिससे देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 116 हो गई.

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला पांच मार्च को सामने आया था, जब इटली से लौटे एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

ईरान
इस बीच ईरान ने बुधवार को कहा कि उसके यहां कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने वायरस से निपटने के लिये सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का बचाव किया.

रूहानी सरकार ने कहा कि देश में कोरोना से 1,135 लोगों की मौत हो चुकी है और 17,361 लोग इससे संक्रमित हैं.

रूस
वहीं रूस ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में एक ही रात में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और कुल 147 लोग इससे संक्रमित हैं.

अमेरिका
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कनाडा से लगी सीमा गैर-जरूरी यातायात के लिये अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया.

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह फैसला दोनों देशों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हुई बढ़ोतरी के बाद लिया है और इससे दोनों देशों की बीच कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

पाकिस्तान
पाकिस्तान में भी बुधवार को कोरोना वायरस से पहली मौत होने का मामला सामने आया था. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details