बीजिंग : हुबेई प्रांत की स्वास्थ्य विभाग ने बताया वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है,वहीं संक्रमण के 2,097 नए मामले आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनावायरस से हुबेई प्रांत में 974 लोगों की मौत हो गई है. जबकि चीन में मौतों की कुल संख्या 1,011 हो गई है.
बता दें कि हांगकांग में एक और फिलीपींस में एक व्यक्ति की मौत वायरस के कारण हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरस कम से कम 24 देशों में फैल गया है, दुनिया भर में 42,000 से अधिक लोगों को संक्रमित है.
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद पहली बार चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग जनता के सामने आए और कहा कि सरकार इस महामारी को रोकने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें :कोरोना वायरस : विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों का दल चीन रवाना
जिनपिंग ने वायरस को रोकने के लिए बीजिंग में सामुदायिक कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया.
जिनपिंग ने एक स्थानीय अस्पताल का भी दौरा किया जो कोरोनो वायरस से संक्रमित लोगों और वुहान में फ्रंटलाइन चिकित्सा कर्मचारियों के साथ वीडियो चैट कर उन्हें जानकारी देता है.