दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : कोरोना संक्रमण से 11 की मौत, 1400 से ज्यादा संक्रमित - पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर

कोरोना वायरस का कहर पाकिस्तान में भी अपना दायरा बढ़ा चुका है. देश में इस संक्रमण से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 1400 से ज्यादा लोग संक्रमित बताये जा रहे हैं. पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक संक्रमितों में वैसे लोगों की संख्या सबसे अधिक है, जो हाल के दिनों में ईरान से लौटे हैं. पाकिस्तान का पंजाब प्रांत इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देखा जा रहा है.

etvbharat
पाक में कोरोना वायरस की जांच करता डॉक्टर

By

Published : Mar 28, 2020, 6:42 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले शनिवार को 1,408 पर पहुंच गए और 11 अब तक लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब प्रांत देश में कोविड-19 के मामलों का केंद्र बनकर सामने आया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में सात की हालत गंभीर है. ज्यादातर संक्रमित लोग ईरान से लौटे थे, जहां 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,300 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के कुल 490 मामले सामने आए. यह आंकड़ा सिंध प्रांत के 457 मामलों से भी अधिक है. देश में सिंध से ही कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने बताया कि साज्य में संक्रमण के 490 मामलों में से सबसे अधिक 207 डेरा गाजी खान जिले से सामने आए हैं.

खैबर पख्तूनख्वा में 180, बलूचिस्तान में 133, गिलगित-बाल्टीस्तान में 107 जबकि इस्लामाबाद में 39 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दो मामले दर्ज किए गए. अब तक 25 लोग बीमारी से उबर भी चुके हैं.

यह भी पढ़ें-देश में कोरोना संक्रमण के 873 मामले, 19 की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय

पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि फैसलाबाद में 22 वर्षीय मरीज की मौत के बाद प्रांत में इस संक्रामक रोग से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है.

इस बीच, स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए चीन के आठ डॉक्टरों का दल पाकिस्तान आएगा. वे स्थानीय डॉक्टरों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details