इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले शनिवार को 1,408 पर पहुंच गए और 11 अब तक लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब प्रांत देश में कोविड-19 के मामलों का केंद्र बनकर सामने आया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में सात की हालत गंभीर है. ज्यादातर संक्रमित लोग ईरान से लौटे थे, जहां 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,300 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के कुल 490 मामले सामने आए. यह आंकड़ा सिंध प्रांत के 457 मामलों से भी अधिक है. देश में सिंध से ही कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था.
पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने बताया कि साज्य में संक्रमण के 490 मामलों में से सबसे अधिक 207 डेरा गाजी खान जिले से सामने आए हैं.