इस्लामाबाद :पाकिस्तान मेंपिछले 24 घंटों में 131 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है, जिसके बाद आंकड़ा 186 तक पहुंच गया है.चीन से फैले कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया के 140 से ज्यादा देशों में देखा जा रहा है.
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए. इन सभी नए मामलों का दक्षिणी सिंध प्रांत में पता चला है. सोमवार रात 10.40 बजे के करीब पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 186 तक जा पहुंची है. बता दें कि रविवार तक देश में 53 लोग संक्रमित थे.
इससे पहले सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित जो नए मामले सामने आए हैं, ये वही लोग हैं, जिन्हें ईरान के ताफतान सीमा से सिंध प्रांत में स्थानांतरित किया गया था.