इस्लामाबाद/लाहौर : पाकिस्तान के सिंध, इस्लामाबाद और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 250 तक पहुंच गया है. इनमें अधिकतर मामले ईरान से आ रहे जायरीनों से संबंधित हैं. इस्लामाबाद में चार जबकि सिंध में नौ और खैबर-पख्तूनख्वा में तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, यह जानलेवा वायरस दुनिया के 164 देशों में पहुंच चुका है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, भारतीय समयानुसार बुधवार दोपहर तीन बजे तक इस वायरस से दुनियाभर में 7,864 लोगों की जान जा चुकी है और 1,94,029 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 181 मामलों के साथ पाकिस्तान में सिंध सर्वाधिक प्रभावित प्रांत है, जबकि पंजाब में 26, खैबर-पख्तूनख्वा में 19, इस्लामबाद में आठ, गिलगित-बाल्तिस्तान में तीन मामले सामने आए हैं.
बलूचिस्तान सरकार ने जहां कुल 16 मामले बताए हैं, वहीं इसके विपरीत संघीय सरकार ने संक्रमितों की संख्या 15 बताई है.
पाकिस्तान में सर्वाधिक प्रभावित प्रांत में कोविड-19 के अधिकतर मामले ईरान से लौटे जायरीनों से जुड़े हुए हैं जबकि आधा दर्जन से भी कम मामले स्थानीय संक्रमण के हैं.
बलूचिस्तान प्रांत में ताफ्तान से आने वाले मुख्य स्थान के साथ ही पाकिस्तान ईरान के साथ करीब 960 किलोमीटर की सीमा साझा करता है.