दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 37 हजार के पार

विश्वभर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 37 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण से मर चुके हैं और लगभग आठ लाख लोग संक्रमित हैं. पिछले साल दिसंबर में चीन से कोरोना वायरस के पहले मामले सामने आए थे. यूरोपीय देश इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

corona virus world live update
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 31, 2020, 9:53 AM IST

पेरिस : दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 37,815 हो गई तथा इससे संक्रमण के कुल मामले 785,777 हो गए. इस बीमारी से जितने लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो तिहाई यूरोप के हैं. यह आकड़े वर्ल्डोमीटर (worldometer) नाम की एक वेबसाइट से लिए गए हैं, जो कोरोना वायरस के संक्रमणों को ट्रैक करती है. बता दें कि विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 165,607 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

चीन में दिसंबर में कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद 202 देशों और क्षेत्रों में इस वायरस से संक्रमण के कुल 785,777 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 165,607 स्वस्थ हो गए.

कई देश बस उन्हीं मामलों का परीक्षण कर रहे हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती की जरूरत होती है. इटली में इस वायरस से 10,779 मरीजों की मौत हुई है और 97,689 लोग संक्रमित हैं. वहां कोरोना वायरस के पहले मरीज की मौत फरवरी के आखिर में हुई थी. वहां अब तक 13,030 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

स्पेन में पिछले चौबीस घंटे में 812 लोगों की मौत होने के साथ ही इस रोग के चलते अबतक 7,340 मरीजों की जान जा चुकी है. देश में इस बीमारी के 85,195 मामले सामने आ चुके हैं.

हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर चीन में कोरोना वायरस से 3,304 लोगों की मौत हुई है. देश में इस वायरस से संक्रमण के 81,470 मामले सामने आए, जिनमें से 75,448 मरीज स्वस्थ हो गए. वहां रविवार से अबतक 31 नए मामले सामने आए हैं और चार मरीजों की जान चली गई. इस वायरस के संक्रमण का मामला सबसे पहले चीन में ही आया था.

अन्य सबसे प्रभावित देश ईरान और फ्रांस हैं. ईरान में कोरोना वायरस से 2,757 मौतें हुई और 41,495 मामले सामने आए. फ्रांस में कोरोना वायरस ने 2,606 जिंदगियां छीन लीं और 40,174 मामले सामने आए.

अमेरिका में 143,055 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए, जिनमें से 2514 लोगों की जान चली गई और 4865 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अंगोला में रविवार से इस बीमारी से पहली मौत सामने आई है.

यूरोप में कोरोना वायरस से संक्रमण के 396,027 मामले सामने आए और 24,841 मरीजों की मौत हुई है. एशिया में 106,552 मामले सामने आए हैं और अब तक 3,827 लोगों की मौत हुई है. पश्चिम एशिया में 50,643 मामले सामने आए और 2,847 मरीजों की जान चली गई. अमेरिका और कनाडा में कुल 149,298 मामले सामने आए हैं और अब तक 2,577 लोगों की मौत हुई है. अन्य मामले अन्य देशों एवं क्षेत्रों के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details