मास्को : रूस में कोविड-19 के कारण एक दिन में सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है. देश में एक सप्ताह में यह पांचवीं बार है, जब कोरोना से मौत की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है. राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने बताया कि शनिवार को 890 लोगों की मौत हुई. इससे पहले शुक्रवार को 887 लोगों की मौत हुई थी.
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि उनकी लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है. देश में मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन इसका सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है. इस वैश्विक महामारी के दौरान 14 करोड़ 50 लाख लोगों की आबादी वाले इस देश में संक्रमण के 75 लाख मामले सामने आए हैं और 2,10,000 लोगों की मौत हुई है.