रोम : चीन के बाद अब दुनिया पर कोरोना का कहर मंडरा रहा है. यह वायरस पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में पनपा था और इसने 118 देशों और क्षेत्रों में अब तक 4,600 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है तथा इससे 1,25,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1,000 पार कर गई.ईरान में कोरोना वायरस से 85 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 514 हो गई है.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इटली में गुरुवार को 189 और मौतों के साथ दो हफ्ते के भीतर इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,016 हो गई है, जो चीन के बाद सबसे अधिक है. गुरुवार को इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,651 नए मामले सामने आए. बुधवार को संक्रमण के 2,313 नए मामले आए थे. इस प्रकार इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 15,113 पहुंच गई है.
कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नि संक्रमित
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. सोफी कुछ दिन पहले ब्रिटेन से वापस आई थीं.
पूरे रोम में कैथोलिक चर्च तीन अप्रैल तक बंद
इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण और इस महामारी से 1000 से अधिक लोगों की मौत के मद्देनजर रोम के आसपास के सभी कैथोलिक चर्च को तीन अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया गया है. पोप के कार्यालय ने गुरुवार को जानकारी दी.
कार्डिनल एंजेलो डी डोनाटिस ने बयान में कहा, 'मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर अनुयायियों को प्रार्थना करने के दायित्वों से मुक्त किया जाता है.'
चीन में संक्रमण के मामलों में तेजी से आ रही कमी
चीन में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन चीन में 'आयातित मामलों' में उछाल देखने को मिला है.
चीन में बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा आठ नए मामलों के साथ गिरकर एकल संख्या में पहुंचा.
चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन की मुख्यभूमि पर बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 15 नए मामले सामने आए. चीन में विदेशों से आए लोगों में कोविड-19 के कुल मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जो बुधवार को बढ़कर 85 तक पहुंच गए.
ब्रिटेन में 5-10 हजार लोगों के संक्रमित होने की आशंका
ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में 10,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए होंगे. वहीं, सरकार ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नए उपायों की भी घोषणा की.