टोक्यो : कोरोना वायरस का संक्रमण जापान तक पहुंच गया. जापानी मडिया ने बताया कि हांगकांग से जापान के योकोहामा आए एक क्रूज जहाज में करीब 10 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. यह जहाज बुधवार को जापान के योकोहामा बंदरगाह पर पहुंचा.
जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, उनको अस्पताल भेजा जाएगा.
मंत्री ने सभी यात्रियों को सलाह दी कि वह जहाज पर और 14 दिनों तक रहें. सोमवार को कुछ यात्रियों के डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज से भागने की खबर आई थी.