दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कारोना वायरस : हांगकांग से जापान पहुंचे जहाज पर 10 लोग संक्रमित - कारोना वायरस

हांगकांग से जापान के योकोहामा बंदरगाह पर एक क्रूज जहाज पहुंचा, जिसमें करीब दस लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित सभी लोगों को अस्पताल भेजा जाएगा. उन्होंने क्रूज जहाज से जापान आए यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक जहाज पर ही रहने को कहा. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus infection in japan
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Feb 5, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:01 AM IST

टोक्यो : कोरोना वायरस का संक्रमण जापान तक पहुंच गया. जापानी मडिया ने बताया कि हांगकांग से जापान के योकोहामा आए एक क्रूज जहाज में करीब 10 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. यह जहाज बुधवार को जापान के योकोहामा बंदरगाह पर पहुंचा.

जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, उनको अस्पताल भेजा जाएगा.

मंत्री ने सभी यात्रियों को सलाह दी कि वह जहाज पर और 14 दिनों तक रहें. सोमवार को कुछ यात्रियों के डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज से भागने की खबर आई थी.

17 जनवरी को चीन से जापान पहुंचे 80 वर्षीय व्यक्ति के परीक्षण के बाद शनिवार को हांगकांग के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस कोरोना वायरस मामले की पुष्टि की.

बता दें कि कोरोना वायरस से चीन में अब तक करीब 500 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 24,000 लोग संक्रमित हैं. यह संक्रमण चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था, जो लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है.

पढ़ें-कोरोना वायरस : चीन में अब तक 492 की मौत, 24 हजार लोगों को संक्रमण

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details