दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी, अन्य देशों में बढ़े : डब्ल्यूएचओ - कोरोना वायरस चीन

चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है, इसके साथ ही यह दुनियाभर के कई देशों में पहुंच चुका है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि चीन में महामारी के मामले लगातार कम होने के साथ ही बाकी देशों में ज्यादा मामलों की पुष्टि की जा रही है. पढ़ें विस्तार से

etvbharat china
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 4, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 10:54 AM IST

बीजिंग : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने सोमवार को कहा कि एक मार्च तक चीन के अलावा अन्य देशों में नए कोरोना वायरस निमोनिया के 8739 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 127 मरीजों की मौत हो गई. ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि चीन में महामारी के मामले लगातार कम होने के साथ ही बाकी देशों में ज्यादा मामलों की पुष्टि की जा रही है.

उन्होंने दोहराया कि महामारी अभी तक वैश्विक महामारी के स्तर तक नहीं पहुंची है. उन्होंने विभिन्न देशों से अपील की कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाए, इसके फैलाव को रोकने के लिए सकारात्मक कदम उठाए जाएं.

ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक विशेषज्ञ दल सोमवार को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचा. यह दल ईरान के स्वास्थ्य विभाग और संबंधित संस्थानों के साथ सहयोग करेगा.

ईरान में कोरोना की चपेट में आए 23 सांसद, वायरस से 77 की मौत

घेब्रेयसस ने कहा कि अभी भी हमारे पास महामारी के फैलाव को रोकने की क्षमता है, हम जो कार्रवाई कर रहे हैं, वह महामारी को नियंत्रित करेगी.

Last Updated : Mar 4, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details