दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना : सिंगापुर में 233 नए केस आए सामने, इनमें 59 भारतीय शामिल

सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में 2532 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें कई भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

corona virus cases rise in singapore
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Apr 13, 2020, 12:54 PM IST

सिंगापुर : सिंगापुर में 233 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 59 भारतीय हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,532 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इन नए मामलों से 51 लोग सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमित हुए, जबकि 15 लोगों को किसी अन्य संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ. शेष 167 लोग पहले से ज्ञात संक्रमित लोगों से संपर्क में नहीं आए. उनके संक्रमित होने के स्रोत का पता लगाया जा रहा है.

संक्रमण के स्रोत सात नए सार्वजनिक स्थानों के बारे में पता लगाया है, जिनमें एक पांच सितारा कैसीनो-रिजॉर्ट परिसर का रेस्तरां भी शामिल हैं. इस रेस्तरां में आने वाले आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और मैक्डोनल्ड्स में आने वाले पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

अस्पताल में भर्ती 976 लोगों में से 31 की हालत गंभीर हैं और वह आईसीयू में हैं, जबकि अन्य लोगों की हालत स्थिर है या उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

मंत्रालय ने बताया कि 988 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं, लेकिन उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्हें सामुदायिक केंद्रों में पृथकवास में रखा गया है.

देश में संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय मूल के मेगा स्टोर मुस्तफा सेंटर से जुड़े चार अन्य मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही इस स्टोर से संबंधित संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है.

सिंगापुर ने इस संक्रमण को काबू करने के लिए प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. इस संक्रमण ने विश्वभर में 1,14,185 लोगों की जान ले ली है और 18 लाख लोग इससे संक्रमित हैं.

पढ़ें-कोरोना : दुनियाभर में एक लाख से ज्यादा मौतें, 18 लाख संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details