इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 742 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 10,513 हो गए. वहीं संक्रमित 15 और लोगों की मौत के बाद वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 224 हो गई है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'पंजाब में 4,590 मरीज, सिंध में 3,373, खैबर पख्तूनख्वा में 1,453, बलूचिस्तान में 552, गिलगित-बाल्टिस्तान में 290, इस्लामबाद में 204 और आजाद कश्मीर (पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर) में 51 मामले हैं.'