नई दिल्ली / पेरिस : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 27,989 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 200 देशों में दिसंबर से अब तक कोविड-19 महामारी के संक्रमण के 6,05,220 मामले दर्ज किए गए हैं. दिसंबर में ही सबसे पहले चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. संख्या एएफपी द्वारा शनिवार तक आधिकारिक स्रोतों से एकत्रित किए गए आंकड़ों पर आधारित है.
इन मामलों में अब तक कम से कम 1,29,100 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्राप्त जानकारी और राष्ट्रीय प्राधिकारों की ओर से एएफपी के कार्यालयों को मिले डेटा को मिलाकर जो आंकड़े सामने आए हैं वे संक्रमण के वास्तविक मामलों का एक हिस्सा भर हैं.
कई देशों में केवल उन मामलों की ही जांच की जा रही है जिनमें मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की जरूरत है.
इटली में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत फरवरी में हुई थी. अब यहां 10,023 लोगों की मौत हो चुकी है, यह आंकड़ा चीन से अधिक है. यहां 92,472 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 10,950 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.
इटली की ही तरह स्पेन में भी कोरोना वायरस से मौतों की संख्या चीन की तुलना में अधिक हैं. स्पेन में संक्रमण से अब तक 5,690 मौतें हो चुकी हैं जबकि 72,248 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
चीन में (हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर) अब तक संक्रमण के 81,394 मामले सामने आए, जिनमें 3,295 लोगों की मौत हो गई जबकि 74,971 लोग स्वस्थ हो गए. पिछले 24 घंटों में 54 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई.