दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विश्व में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख के पार, अमेरिका में सबसे ज्यादा 10 लाख मरीज - कोरोना वायरस

दुनियाभार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 32 लाख के पार पहुंच गई है. तेजी से फैल रहे इस वायरस से संक्रमित होने के कारण दो लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इस वायरस ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और यूरोपीय देशों में मचाया हुआ है. अमेरिका में ही संक्रमण के कारण करीब 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि संक्रमितों में से तकरीबन 10 लाख लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

corona virus across the world
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Apr 30, 2020, 12:42 PM IST

वॉशिंगटन : पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है. पिछले वर्ष चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस से संक्रमण के कारण दुनियाभर में 2.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस वायरस से दुनियाभर में 32.2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.

कोरोना वायरस से अमेरिका और यूरोपीय देश सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. अकेले अमेरिका में इस वायरस से 59,266 लोगों की मौत हुई है और 10.64 लाख लोग संक्रमित हैं. अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. न्यूयॉर्क में इस वायरस से 306,158 लोग संक्रमित हैं और 23 लोगों की मौत हुई है.

स्पेन में 2.36 लाख से ज्यादा संक्रमित
अमेरिका के बाद स्पने में सबसे ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं मृतकों की संख्या के मामले में स्पेन तीसरे नंबर पर है. संक्रमण के कारण देश में कुल 24,275 लोगों की मौत हुई है.

इटली में अब तक 27,682 मौतें
अमेरिका के बाद इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है. देश में संक्रमितों की संख्या 2,03,591 है.

दुनिया के अन्य सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, तुर्की, रूस, ईरान और चीन शामिल हैं. फ्रांस में 1,66,420 लोग वायरस से संक्रमित हैं और 24,087 लोग इससे मारे गए हैं. ब्रिटेन में 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 1,65,221 लोगो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जर्मनी में 1.61 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 6,497 लोगों की संक्रमण के कारण जान गई है.

कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी आंकड़े वर्लडोमीटर से लिए गए हैं. यह वेबसाइ दुनियभर में कोरोना वायरस को ट्रैक करती है.

पढ़ें-अमेरिका : 24 घंटे में 2,502 मौतें, मृतकों का आंकड़ा 60 हजार के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details