वॉशिंगटन : पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है. पिछले वर्ष चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस से संक्रमण के कारण दुनियाभर में 2.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस वायरस से दुनियाभर में 32.2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.
कोरोना वायरस से अमेरिका और यूरोपीय देश सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. अकेले अमेरिका में इस वायरस से 59,266 लोगों की मौत हुई है और 10.64 लाख लोग संक्रमित हैं. अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. न्यूयॉर्क में इस वायरस से 306,158 लोग संक्रमित हैं और 23 लोगों की मौत हुई है.
स्पेन में 2.36 लाख से ज्यादा संक्रमित
अमेरिका के बाद स्पने में सबसे ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं मृतकों की संख्या के मामले में स्पेन तीसरे नंबर पर है. संक्रमण के कारण देश में कुल 24,275 लोगों की मौत हुई है.