नई दिल्ली : अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा बनाने वाली डूरंड रेखा (Durand Line forming the Afghanistan-Pak border) पर बाड़ लगाने को लेकर काबुल और इस्लामाबाद में फिर से विवाद (Controversy over fencing) छिड़ गया है. दोनों पक्ष अपनी-अपनी जिद पर अड़े हैं. तालिबान सीमा बल के कमांडर मौलवी सनाउल्लाह संगीन (Taliban Border Force Commander Maulvi Sanaullah Sangeen) ने बुधवार को कसम खाई कि इस्लामिक अमीरात ब्रिटिश काल के विवादित सीमा पर बाड़ लगाने की अनुमति (Permission for fencing on Durand Line) नहीं देगा.
एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए संगिन ने कहा कि हम सीमा पर बाड़ लगाने की अनुमति कभी नहीं देंगे, हम इसे अब और नहीं होने देंगे. संगिन की टिप्पणी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस बयान की प्रतिक्रिया में आई है, जिसमें कहा गया था कि डूरंड रेखा विवाद को राजनयिक माध्यमों से सुलझाया जाएगा.
पढ़ें :दक्षिण लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों पर हमला