नई दिल्ली / दुबई : कुवैत के अमीर (शासक) शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अमीर के निधन पर पीएम मोदी ने कहा कि अरब जगत ने एक प्रिय नेता खो दिया जबकि भारत ने एक करीबी दोस्त और दुनिया ने एक महान राजनेता खो दिया है. राष्ट्रपति कोविंद ने भी अमीर के निधन पर शोक जताते हुए बयान जारी किया.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक ट्वीट में लिखा गया, 'मेरी संवेदनाएं अमीर के परिवार, कुवैत सरकार और वहां के लोगों के साथ हैं.'
राष्ट्रपति कोविंद ने अमीर को भारत का करीबी दोस्त करार दिया. उन्होंने कहा कि वह एक स्टेट्समैन और मानवता के पैरोकार थे.
पीएम मोदी ने कहा कि शेख सबाह ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई और कुवैत में भारतीय समुदाय का हमेशा विशेष ध्यान रखा.
प्रधानमंत्री ने कहा, कुवैत के अमीर शेख सबाह अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निधन पर मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं अल-सबाह परिवार और कुवैत के लोगों के साथ हैं.'
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'आज, कुवैत और अरब जगत ने एक प्रिय नेता, भारत ने एक करीबी दोस्त और दुनिया ने एक महान राजनेता खो दिया है. उन्होंने हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई तथा कुवैत में भारतीय समुदाय का हमेशा विशेष ख्याल रखा.'
शाही दरबार मंत्री ने दी जानकारी
गौरतलब है कि शेख सबाह के निधन के संबंध में कुवैत की सरकारी टीवी ने जानकारी दी. सरकारी टीवी ने कुरान की आयतों के प्रसारण के साथ शेख सबाह के इंतकाल की सूचना दी. शाही दरबार मंत्री शेख अली जर्राह अल सबाह ने संक्षिप्त बयान पढ़ा. उन्होंने कहा कि दुख के साथ बताया जाता है कि कुवैती लोग, अरब और इस्लामी विश्व के लोग शेख सबाह के निधन से दुखी हैं.