लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. चिकित्सक ने कहा कि उन्हें एक्यूट इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिक परपूरा (आईटीपी) है और ब्लीडिंग डिसऑर्डर है, लेकिन उनकी प्लेटलेट का स्तर स्थिर है.
समाचार रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मीडिया से बात करते हुए सर्विस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसआईएमएस) के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ महमूद अयाज ने कहा कि जब तक पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज पूरा नहीं हो जाता वह अस्पताल में ही रहेंगे.
नवाज शरीफ की हालत थोड़ी बेहतर : चिकित्सक - al azizia case
बीते दिनों पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. हालांकि चिकित्सक ने जानकारी दी कि शरीफ की बिगड़ती हालत में सुधार हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...
उन्होंने कहा कि शरीफ ने अभी तक इलाज के लिए कहीं और जाने की बात नहीं कही है.
शरीफ की मां और उनकी बहन उनका हालचाल जानने के लिए रविवार को सर्विस अस्पताल पहुंचीं.
पढ़ें-पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ को पड़ा दिल का दौरा
इससे एक दिन पहले पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित हाईकोर्ट ने शरीफ को अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में 29 अक्टूबर तक चिकित्सा आधार पर जमानत दे दी थी. इससे एक दिन पहले लाहौर हाईकोर्ट ने भी चौधरी शुगर मिल्स मामले में जमानत दे दी थी. दोनों ही मामलों में उन्हें चिकित्सकीय आधार पर जमानत मिली है.