सियोल : अमेरिकी न्याय विभाग ने उत्तर कोरियाई कम्युनिस्ट शासन पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में प्योंगयांग के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई की हत्या के संदिग्ध एक उत्तर कोरियाई शख्स के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की है.
दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने शनिवार को बताया कि विभाग ने शुक्रवार को री जोंग-चोल और दो अन्य को 'उत्तर कोरियाई प्रतिबंधों के उल्लंघन और बैंक धोखाधड़ी, और धन शोधन की साजिश रचने' के आरोप में शिकायत दर्ज करने की घोषणा की.
उत्तर कोरियाई नेता के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की मलेशिया में 2017 में हुई हत्या के मामले में री संदिग्ध है.