दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

माउंट एवरेस्ट फतह करने के कुछ ही देर बाद कोलोराडो के पर्वतारोही की मौत - माउंट एवरेस्ट

कोलोराडो के पर्वतारोही मार्क कुलिश की माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के कुछ देर बाद मौत हो गई. मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर...

माउंट एवरेस्ट (फोटो सौ. रॉयटर्स)

By

Published : May 28, 2019, 10:07 AM IST

Updated : May 28, 2019, 3:10 PM IST

डेनवर: पश्चिमी अमेरिका में कोलोराडो के एक पर्वतारोही की माउंट एवरेस्ट फतह करने और हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई. पर्वतारोही का अपना सपना साकार करने के चंद घंटों बाद ये घटना घटी है.

बता दें, पर्वतारोही क्रिस्टोफर कुलिश के भाई मार्क कुलिश ने यहां यह जानकारी दी.

माउंट एवरेस्ट पहुंचने का रूट (फोटो सौ. एएफपी न्यूज)

इस बारे में मार्क ने बताया कि 62 वर्षीय क्रिस्टोफर की माउंट एवरेस्ट से उतरने के दौरान एक शिविर में सोमवार को मौत हो गई. मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है.

पढ़ें:ब्रिटिश भारतीय उद्यमी दिनेश धमीजा यूरोपीय संसद के सदस्य निर्वाचित

मार्क ने बताया कि क्रिस्टोफर एक छोटे समूह के साथ एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा था.

माउंट एवरेस्ट की एक तस्वीर (फोटो सौ. एएफपी न्यूज)

उन्होंने एक बयान में कहा कि उसके भाई ने पृथ्वी की सबसे ऊंची चोटी से अपने जीवन का आखिरी सूर्योदय देखा. उसी समय वह हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूकर 'सात समिट क्लब' में भी शामिल हो गया.

वहीं, इस सीजन में एवरेस्ट पर बढ़ती मौत का कारण बहुत अधिक परमिट जारी करने के कारण बढ़ी भीड़भाड़ को बताया गया है. दरअसल, नेपाल ने इस सीजन में 381 एवरेस्ट परमिट जारी किये हैं.

Last Updated : May 28, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details