बोगोटा : कोलंबिया में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में दो दिन में 13 लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि जेवियर ओर्डोनेज नामक व्यक्ति की मौत के बाद बोगोटा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. हालांकि दूसरी रात छोटे प्रदर्शन हुए. बृहस्पतिवार देर रात पुलिस के साथ झड़प हुई.
रक्षा मंत्रालय ने 13 लोगों की मौत की जानकारी दी है और बताया है कि 209 नागरिक घायल हैं तथा 194 अधिकारियों को चोट आई है. शहर की दर्जनों बसें इस दौरान क्षतिग्रस्त हुईं जिनमें से 13 में आग लगा दी गई. अशांति के दौरान 60 पुलिस थानों की चारदीवारों को भी नुकसान पहुंचा है.