लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को बस और वैन के बीच आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर के बाद वैन में आग लग गई, जिसमें 13 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए.
यह दुर्घटना लाहौर से करीब 75 किलोमीटर दूर नारंग मंडी के कलाखटाई रोड पर हुई. बचावकर्मियों के मुताबिक, कोहरे के कारण खराब दृश्यता के चलते वैन की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई.
बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा कि टक्कर होने के बाद वैन पूरी तरह जल गई. बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.