दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : बस-वैन के बीच जबरदस्त टक्कर, 13 लोगों की झुलसकर मौत - वैन के गैस सिलेंडर में धमाका

पाकिस्तान के पंजाब में बस और वैन के बीच हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस से टक्कर होने के बाद वैन के गैस सिलेंडर में धमाका हो गया और आग लग गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 30, 2020, 7:25 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को बस और वैन के बीच आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर के बाद वैन में आग लग गई, जिसमें 13 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए.

यह दुर्घटना लाहौर से करीब 75 किलोमीटर दूर नारंग मंडी के कलाखटाई रोड पर हुई. बचावकर्मियों के मुताबिक, कोहरे के कारण खराब दृश्यता के चलते वैन की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई.

बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा कि टक्कर होने के बाद वैन पूरी तरह जल गई. बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

उन्होंने कहा कि 13 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि घायल हुए अन्य 17 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि बस से टक्कर होने पर वैन के गैस सिलेंडर में धमाका हो गया और आग लग गई.

पढ़ें- नकदी संकट से पाक पस्त, एडीबी से मिला 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का लोन

पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों के उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details