दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका में नकाब न पहनें मुस्लिम महिलाएं, उलेमा ने की अपील - श्रीलंका के उलेमाओं की अपील

ईस्टर हमले के बाद श्रीलंका में नकाब पर लगी पाबंदि पर श्रीलंका के उलेमाओं ने मुस्लिम महिलाओं से कहा है कि तक सरकार चेहरा ढकने फिर से इजाजत न दे दे तब तक वो चेहरे पर नकाब न डालें.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 27, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:15 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका के उलेमाओं (मुस्लिम धर्मगुरुओं) ने मंगलवार को मुस्लिम महिलाओं से कहा कि जब तक सरकार चेहरा ढकने की फिर से इजाज़त नहीं दे देती तब तक वे चेहरा ढकने वाले नकाब न डालें.

दरअसल, देश में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद श्रीलंका सरकार ने आपातकाल नियमों के तहत हर तरह के पर्दे पर रोक लगा दी थी.

श्रीलंका के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन ऑल सिलॉन जमीयत-उल-उलेमा के प्रवक्ता फाज़िल फारूक ने कहा कि उलेमा को डर है कि मुस्लिम समुदाय को दोबारा हिंसा का निशाना बनाया जा सकता है

बता दें कि अप्रैल में ईस्टर रविवार को हमले के बाद श्रीलंका में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया था. इस हमले में 260 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. हमले के लिए दो स्थानीय मुस्लिम समूहों को कसूरवार ठहराया गया था.

फारूक ने मुस्लिम महिलाओं से चेहरे पर नकाब डालने के लिए जल्दबाज़ी नहीं करने को कहा.

उन्होंने कहा कि कुछ महिलाएं बिना नकाब के घरों से ही नहीं निकल रही हैं, क्योंकि उन्हें चेहरा ढकने की आदत है.

पढ़ें- जिहादियों के हमले में चार नाइजीरियाई सैनिकों की मौत : सूत्र

ईस्टर के मौके पर तीन होटलों और तीन गिरजाघरों में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे. इसके बाद श्रीलंका सरकार ने आपातकालीन नियम लागू कर दिए थे.

राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने आपातकालीन कानून का इस्तेमाल करके चेहरा ढकने पर रोक लगा दी थी.

आपातकालीन नियमों को हर महीने बढ़ा दिया जाता था लेकिन सिरिसेना ने पिछले हफ्ते इस कानून की मियाद खत्म होने दी.

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details