दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में कोरोना : लॉकडाउन खत्म होने पर हुबेई प्रांत में संघर्ष - चीन में कोरोना वायरस

चीन में कोरोना वायरस का कहर थमता नजर आ रहा है. इसके बावजूद हुबेई प्रांत में लोगों को पड़ोसी राज्य में जाने से रोका गया. बता दें कि हुबेई में 23 जनवरी से बंद लागू किया गया था. हुबेई में दिसंबर, 2019 में कोरोना वायरस की महामारी फैली थी, जो अब दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है.

clash in china after lockdown
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 29, 2020, 7:38 AM IST

बीजिंग : चीन के हुबेई प्रांत में लॉकडाउन (बंद) समाप्त होने के बाद कई लोगों को पुल पार कर पड़ोसी राज्य जिआंगशी जाने से रोका गया, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के वाहनों पर हमला कर दिया.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पांच करोड़ 60 लाख से अधिक जनसंख्या वाले हुबेई प्रांत में 23 जनवरी से बंद लागू कर दिया गया था.

चीनी सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में हुबेई और जिआंगशी प्रांत को जोड़ने वाले पुल पर दोनों प्रांतों की पुलिस में अप्रत्याशित रूप से संघर्ष होता दिख रहा है. पुल पर अवरोधक लगाए गए थे.

स्थानीय मीडिया के अनुसार दोनों तरफ की पुलिस इस पर बहस करती रही कि हुबेई के लोगों को जिआंगशी में प्रवेश की अनुमति है या नहीं.

हुबेई के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिली थी जब चीनी सरकार ने बंद हटा दिया था लेकिन प्रांत के लोगों को शुक्रवार को उस समय झटका लगा जब उन्हें यांगत्जे नदी के पुल पर अवरोधक का सामना करना पड़ा.

पढ़ें-अमेरिकी कंपनी ने बनाई पोर्टेबल किट, पांच मिनट में कोविड-19 की जांच का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details