मनीला : मध्य फिलीपीन में क्रिसमस के दिन दूरदराज के गांवों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में भीषण तूफान फनफोन ने तबाही मचा दी. इस तबाही के चलते 28 लोगों की मौत हो गई वहीं 12 लोगों के लापता होने की खबर मिली है.
गौरतलब है कि इस तूफान के कारण हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा.
तूफान इतना भयानक था कि इससे इलोइलो प्रांत का तटीय शहर बाटाड घोस्ट टाउन में तब्दील हो गया. एक आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने मध्य फिलीपीन में 28 लोगों की मौत होने की पुष्टि की.