पेशावर :पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर पेशावर शहर में रविवार की प्रार्थना के बाद घर लौट रहे एक पादरी की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या (Christian priest killed in Pakistan) कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया. पुलिस ने इसे आतंकवादी कृत्य बताया है. पुलिस ने बताया कि पेशावर के गुलबहार इलाके में हुए हमले में बिशप विलियम सिराज को कई बार गोली मारी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फादर नईम पैट्रिक घायल हो गए. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया. अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रवेश और निकास द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
किसी भी संगठन ने तत्काल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हाल के वर्षों में पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए जा रहे आतंकवादी हमले में यह ताजा मामला है. कैपिटल सिटी पुलिस के अधिकारी अब्बास अहसान ने कहा कि घटना में दो हमलावर शामिल थे. उन्होंने कहा, 'इस संबंध में विस्तृत जांच शुरू की गई है.'
अधिकारी ने इसे एक 'आतंकवादी कृत्य' बताया. अहसान ने कहा, 'हम अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.' उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) और पेशावर पुलिस के अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है. पुलिस ने कहा कि वे मोटरसाइकिलों पर भागे हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा, 'अपराध स्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.'
बयान के अनुसार, 'विलियम सिराज चमकनी पुलिस थाना अंतर्गत एक गिरजाघर में पादरी थे.' बयान में कहा गया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि आगे की जांच जारी है. लेडी रीडिंग अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि घायल पादरी को मामूली चोट आई थी, उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.