दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली चीन की टेनिस खिलाड़ी गायब, डब्ल्यूटीए ने दी चेतावनी - International Tennis Federation

एक पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप (sexual harassment allegation) लगाने के बाद से चीन की एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई लापता (Tennis player Peng Shuai missing) हैं. दुनिया के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Tennis player Novak Djokovic) ने लापता खिलाड़ी पेंग शुआई की जानकारी नहीं मिलने पर महिला टेनिस संघ (WTA) की चीन से टूर्नामेंटों की मेजबानी को वापस लेने की धमकी का शत प्रतिशत समर्थन किया है.

Chinese
Chinese

By

Published : Nov 20, 2021, 6:46 PM IST

हैदराबाद : टेनिस जगत पिछले कुछ दिनों से चीन की लापता खिलाड़ी पेंग शुआई (Tennis player Peng Shuai missing) के ठिकाने और कुशलक्षेम के बारे में जानकारी की मांग रहा है. पेंग, चीन के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप (sexual harassment allegation) लगाने के बाद गायब है.

डब्ल्यूटीए ने कहा कि अगर यह साबित नहीं हो जाता कि पेंग सुरक्षित हैं तो चीन से टूर्नामेंटों की मेजबानी वापस ली जा सकती है. डब्ल्यूटीए अध्यक्ष स्टीव सिमोन (WTA President Steve Simone) ने कहा कि हम इस मामले में समझौता नहीं कर सकते. यह या तो सही है या गलत है.

पेंग के समर्थन में ट्वीट

जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स में ब्रिटेन के कैमरन नॉरी को शिकस्त देने के बाद कहा कि यह महत्वपूर्ण है क्योंकि यह काफी डरावना है. मेरा मतलब है, एक व्यक्ति लापता है. उन्होंने कहा कि चीन एक बहुत बड़ा देश है.

यह विशेष रूप से डब्ल्यूटीए के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. वहां उनके कई टूर्नामेंट होते हैं. मेरा मतलब है, हमारे लिए यह आवश्यक है कि हम जो भी कार्रवाई कर सकते है उसे करें. उन्होंने कहा कि मैंने अभी सुना है कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता, डब्ल्यूटीए चीन के सभी टूर्नामेंटों से हटने को तैयार है. मैं इसका शत प्रतिशत समर्थन करता हूं.

चीन की टेनिस स्टार के ईमेल से सुरक्षा की बढ़ी चिंता

एक पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद से चीन की एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी लापता है और अपने सुरक्षित होने का दावा करने वाले उसके ईमेल से उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ गई है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे इस विवाद के बारे में पता नहीं है. दुनिया भर में खिलाड़ियों और अन्य ने उसकी कुशलक्षेम और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.

पेंग के समर्थन में ट्वीट

अभी तक दुनिया भर से उठ रहे सवालों का जवाब नहीं मिला है. इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह मामला राजनयिक प्रश्न नहीं है और मुझे स्थिति की जानकारी नहीं है.

पेंग द्वारा दो सप्ताह से अधिक समय पहले आरोप लगाने के बाद से मंत्रालय ने इस मुद्दे की जानकारी होने से लगातार मना किया है. चीनी अधिकारियों ने सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. दो सप्ताह पहले ग्रैंडस्लैम युगल चैम्पियन फेंग शुआइ ने आरोप लगाया था कि एक पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी ने उनका यौन शोषण किया है.

चीन के इस पहले मी टू मामले को घरेलू मीडिया में जगह नहीं मिली है और इस पर आनलाइन बहस भी सेंसर कर दी गई है. महिला टेनिस संघ के सीईओ और अध्यक्ष स्टीव साइमन ने उन्हें भेजे गई ईमेल की वैधता पर सवाल उठाए हैं. इसमें फेंग ने कहा है कि वह सुरक्षित है और उत्पीड़न के आरोप गलत हैं. चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की अंतरराष्ट्रीय ईकाई सीजीटीएन ने गुरूवार को यह ईमेल पोस्ट किया.

साइमन ने कहा है कि उन्हें यकीन नहीं है कि वह ईमेल शुआइ ने लिखा है और उन्होंने मामले की पूरी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि उचित जवाब नहीं मिलने पर चीन से टूर्नामेंटों की मेजबानी छीनी जा सकती है.

नाओमी ओसाका और नोवाक जोकोविच ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है. आनलाइन वेयर इज फेंग शुआइ ट्रेंड कर रहा है. सेरेना विलियम्स ने ट्वीट किया है कि वह इस खबर से स्तब्ध और दुखी हैं. उन्होंने कहा कि हमें चुप नहीं रहना चाहिए. इस मामले की जांच होनी चाहिए.

पेंग के समर्थन में ट्वीट

यह भी पढ़ें- पेंग शूआई मामले में चीन से टूर्नामेंट्स की मेजबानी लेने की WTA की चेतावनी के पक्ष में नोवाक

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ की प्रवक्ता हीथर बोलेर (International Tennis Federation spokeswoman Heather Boller) ने कहा कि वे चीनी टेनिस संघ (Chinese Tennis Federation) के संपर्क में है और डब्ल्यूटीए तथा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (WTA and International Olympic Committee) से भी बात की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details