दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

माइक पोम्पिओ ने ताइवान पर लगे प्रतिबंध हटाए, चीन हुआ आगबबूला - माइक पोम्पिओ

चीन के सरकारी मीडिया ने ताइवान को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के हालिया कदमों पर निशाना साधा है. चीनी मीडिया का कहना है कि पोम्पियो केवल गैर-कानूनी टकरावों को भड़काने में रुचि रखते हैं और वैश्विक शांति में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.

माइक पोम्पिओ
माइक पोम्पिओ

By

Published : Jan 10, 2021, 9:40 PM IST

बीजिंग : चीन के सरकारी मीडिया ने ताइवान को लेकर हाल ही में ट्रंप प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो पर निशाना साधा और उन पर 'चीन-अमेरिका संबंधों पर दीर्घकालिक प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कदम भड़काने की कोशिश करने' का आरोप लगाया.

सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के एक लेखक ने रविवार को कहा कि अमेरिकी सरकार के शीर्ष अधिकारियों और उनके ताइवानी समकक्षों के बीच संपर्कों के बाबत लंबे समय से लागू प्रतिबंधों को हटाया जाना यह दर्शाता है कि पोम्पियो केवल गैर-कानूनी टकरावों को भड़काने में रुचि रखते हैं और वैश्विक शांति में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अंग्रेजी भाषा के चैनल सीजीटीएन द्वारा ऑनलाइन साझा किए गए भाषण में आरोप लगाया गया कि पोम्पियो की यह घोषणा अमेरिका के अगले प्रशासन को नुकसान पहुंचाने का एक कायराना कृत्य है.

इसके मुताबिक, 'ट्रंप प्रशासन द्वारा सत्ता छोड़ने से पहले अपने प्रयासों के तहत चीन के साथ एक खतरनाक लाल रेखा पार की गई है और ऐसा नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के सत्ता संभालने के चंद दिन पहले किया गया है.'

चीन ताइवान को अपना एक अलग हुआ प्रांत बताता है, जो मुख्य भूमि के साथ दोबारा जोड़ा जाएगा, भले ही ऐसा करने के लिए बल का ही इस्तेमाल क्यों न करना पड़े. वहीं ताइवान खुद को संप्रभु देश बताता है.

अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि कई दशकों से विदेश विभाग ने हमारे राजनयिकों, सैन्य और अन्य अधिकारियों की ताइवान के समकक्षों के साथ बातचीत को नियमित करने के लिए जटिल आंतरिक प्रतिबंध लगाए हुए थे.

पढ़ें- पोम्पिओ ने ताइवान पर लगे प्रतिबंध हटाए, अमेरिका-चीन में बढ़ सकता है तनाव

अमेरिका ने कहा कि गृह युद्ध के बाद 1949 में मुख्य भूमि चीन से अलग होकर बने ताइवान से उसके शुरू से ही करीबी संबंध हैं.

ताइवान को विश्वसनीय और अनौपचारिक साझेदार बताते हुए पोम्पिओ ने कहा था कि अधिकारी ताइवान के साथ संपर्क रखने को लेकर पहले जारी किए गए दिशा-निर्देशों को रद्द मानें.

पोम्पिओ ने एलान किया था कि वह ताइवान के संबंध में लगाए गए सभी प्रतिबंधों को खत्म कर रहे हैं. पोम्पिओ ने कहा था कि अमेरिका दुनिया भर में अनौपचारिक साझेदारों के साथ रिश्ते कायम रखता है और इसमें ताइवान कोई अपवाद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details