बीजिंग: कोरोना वायरस महामारी को लेकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना करने वाले एक कानून के प्रोफेसर को चीनी अधिकारियों ने सोमवार को हिरासत में लिया है.
पड़ोसी गेंग जियाओनान ने बताया लगभग 10 पुलिस वाहनों और दो दर्जन अधिकारियों ने शू चांगरुन के घर को घेरा और उनको गिरफ्तार कर किया. उन्होंने बताया कि शू चांगरुन इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थे. उन्होंने पहले ही अपना बैग तैयार कर रखा था जिसमें उन्होंने अपने कपड़े और टूथब्रश रखे थे.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब शू चांगरुन को गिरफ्तार किया गया हो. इसके पहले भी कई ऐसे मामले आएं हैं.