वेलिंगटन : चीन के राष्ट्रपति (Chinese President) शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने गुरुवार को हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र में 'शीत युद्ध' (Cold War) के तनाव की वापसी को लेकर चेतावनी दी है.
उनकी यह टिप्पणी एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच (Asia-Pacific Economic Cooperation forum) के वार्षिक शिखर सम्मेलन के मौके पर सामने आई जब यहां अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया द्वारा क्षेत्र में एक नए सुरक्षा गठबंधन की घोषणा की गई. चीन ने इस सौदे की कड़ी आलोचना की है.
उन्होंने कहा कि वैचारिक या भू-राजनीतिक रेखाओं के साथ क्षेत्र में सीमाएं खींचने का प्रयास विफल हो जाएगा. शीत युद्ध के दौर के दौरान हुए टकराव और विभाजन के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र दोबारा एक साथ नहीं आ सकता है और न ही ऐसा होना चाहिए.