बीजिंग :चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने महत्वाकांक्षी, व्यावहारिक और संतुलित वैश्विक पर्यावरण संरक्षण लक्ष्यों का आह्वान करते हुए मंगलवार को विकासशील देशों में जैव विविधता संरक्षण का समर्थन करने के लिए 23.3 करोड़ डॉलर के जैव विविधता कोष की घोषणा की.
जिनपिंग ने संयुक्त राष्ट्र के जैविक विविधता सम्मेलन से जुड़े पक्षों की बैठक में वीडियो लिंक के माध्यम से यह घोषणा की.
उन्होंने कहा, 'हमें सच्चा बहुपक्षवाद अपनाने और अंतरराष्ट्रीय नियमों का प्रभावी ढंग से सम्मान करने तथा उन्हें लागू करने की आवश्यकता है.'