दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के राष्ट्रपति ने पारिस्थितिकी संरक्षण के लिए घोषित किया 23.3 करोड़ डॉलर का जैव विविधता कोष - पारिस्थितिकी संरक्षण चीन

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने महत्वाकांक्षी, व्यावहारिक और संतुलित वैश्विक पर्यावरण संरक्षण लक्ष्यों का आह्वान करते हुए मंगलवार को विकासशील देशों में जैव विविधता संरक्षण का समर्थन करने के लिए 23.3 करोड़ डॉलर के जैव विविधता कोष की घोषणा की. पढे़ं पूरी खबर...

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

By

Published : Oct 12, 2021, 9:27 PM IST

बीजिंग :चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने महत्वाकांक्षी, व्यावहारिक और संतुलित वैश्विक पर्यावरण संरक्षण लक्ष्यों का आह्वान करते हुए मंगलवार को विकासशील देशों में जैव विविधता संरक्षण का समर्थन करने के लिए 23.3 करोड़ डॉलर के जैव विविधता कोष की घोषणा की.

जिनपिंग ने संयुक्त राष्ट्र के जैविक विविधता सम्मेलन से जुड़े पक्षों की बैठक में वीडियो लिंक के माध्यम से यह घोषणा की.

उन्होंने कहा, 'हमें सच्चा बहुपक्षवाद अपनाने और अंतरराष्ट्रीय नियमों का प्रभावी ढंग से सम्मान करने तथा उन्हें लागू करने की आवश्यकता है.'

जिनपिंग ने कहा, 'हमारे द्वारा निर्धारित नए पर्यावरण संरक्षण लक्ष्यों को एक ओर महत्वाकांक्षी और दूसरी ओर व्यावहारिक एवं संतुलित होने की आवश्यकता है, ताकि वैश्विक पर्यावरण शासन प्रणाली को निष्पक्ष और अधिक न्यायसंगत बनाया जा सके.'

पढ़ें :पर्यावरण संरक्षण में योगदान देती राखियां

उन्होंने कहा, 'इस अवसर पर मैं विकासशील देशों में जैव विविधता संरक्षण का समर्थन करने के लिए 23.3 करोड़ डॉलर के कुनमिंग जैव विविधता कोष की घोषणा करना चाहता हूं.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details