दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में इमरान खान को गार्ड ऑफ ऑनर, ली क्यांग ने किया स्वागत - बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इमरान खान के चीन दौरे पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बीजिंग में चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग ने उनका स्वागत किया. जानें पूरा विवरण...

इमरान खान को गार्ड ऑफ ऑनर

By

Published : Oct 9, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 8:43 PM IST

बीजिंग: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के दौरे पर हैं. इमरान को बीजिंग पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पहले उनके चीनी समकक्ष ली क्यांग ने इमरान खान का स्वागत किया.

मंगलवार को चीन के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे इमरान खान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान का ये तीसरा चीन दौरा है.

चीन में इमरान को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

औपचारिक आगवानी के बाद इमरान खान और ली क्यांग के बीच एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए.

चीन-पाक के बीच समुद्री कानून लागू करने, सांस्कृतिक और संरचनात्मक विकास के लिए समझौते किए गए हैं. ये चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: इमरान खान ने शी जिंगपिंग के साथ बैठक की

बता दें कि भारत सरकार ने बीते पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का फैसला लिया था. इसके बाद पाकिस्तान और भारत के संबंध तनावपूर्ण हैं. चीन पाकिस्तान का अहम सहयोगी है, और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में चीन ने पाक का समर्थन भी किया था.

Last Updated : Oct 9, 2019, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details