हांगकांग: चीन की अपनी नौसेना दुनिया की सबसे बड़ी नौसैनिक फौज है. उसने पिछले कुछ सालों में चीन की अपनी नौसेना की ताकत में कई गुना इजाफा (China's naval strength increased) किया है. पिछले साल ही चीन की नौसेना में पिपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (People’s Liberation Army Navy -PLAN) में 170,000 टन के नए जहाजों को शामिल किया गया है, जिससे यह पता चल रहा है कि भारत को घेरने की पूरी तैयारी में है.
चीन चाहता है कि वह पूरी दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखे. वहीं, भारत को इस बात ख्याल रखना होगा, कि चीन हिंद महासागर में अपनी नौसैनिक ताकत में तेजी से इजाफा कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि हर साल इस तरह के आधुनिक जहाजों की आमद से लैस PLAN दुनिया की सबसे आधुनिक और सक्षम नौसेनाओं में से एक (PLAN become modern and capable navies in the world) बन गई है, जिसके सामने किसी भी अन्य एशियाई नौसेना टीक भी नहीं सकती है.
पढ़ें :चीन ने 1990 के बाद पहली बार खोला निकारागुआ में दूतावास