बीजिंग : चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 13वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के तीसरे सत्र के मौके पर कहा कि चीन हमेशा शांति की स्वतंत्र विदेश नीति के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि भले ही अंतरराष्ट्रीय स्थितियां कितनी भी बदल जाएं, चीन शांतिपूर्ण विकास का पक्षधर रहेगा.
दूसरों को धमकाएंगे नहीं, लेकिन तथ्यहीन आरोपों के खिलाफ संघर्ष करेंगे : चीनी विदेश मंत्री - foreign minister wang yi
चीनी स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा कि चीन कभी भी दूसरों को धमकाने की पहल नहीं करेगा, लेकिन जानबूझकर अपमान करने और तथ्यहीन आरोप लगाए जाने के खिलाफ चीन निश्चित रूप से संघर्ष करेगा. वांग की टिप्पणी अमेरिका-चीन तनाव के मद्देनजर अहम मानी जा रही है.
चीनी विदेश मंत्री वांग यी
उन्होंने कहा कि दुनिया के विकास में योगदान देने के लिए चीन सभी देशों के साथ अधिक से अधिक परस्पर सहयोग की बात करता रहेगा.
वांग ने चीन की विदेश नीति और विदेश संबंधों पर देश-विदेश के पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त टिप्पणियां कीं.