बीजिंग :चीन के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पहले संबद्ध अस्पताल में कोविड-19 महामारी को रोकने के सात विशेषज्ञों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भारत, पाकिस्तान, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन, रूस आदि सात देशों के 70 से अधिक अस्पतालों के विशेषज्ञों के साथ कोविड-19 महामारी की रोकथाम और नियंत्रण से संबंधित मामलों पर आदान-प्रदान किया.
चीन के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पहले संबद्ध अस्पताल के कार्यकारी निदेशक ल्यू लिएशिन ने कहा कि वायरस कोई सीमा नहीं जानता है, और प्रकोप में कोई नस्लीय अंतर भी नहीं होता. केवल समान रूप से इस का मुकाबला करने, एक साथ सहयोग करने, एक दूसरे को सहायता देने से विभिन्न देश इस महामारी को हरा सकता है.