बीजिंग : चीन के नए कक्षीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहले क्रू सदस्यों का ले जाने वाला रॉकेट अगले हफ्ते की यात्रा से पहले लांच पैड पर पहुंच गया है. चीन के अंतरिक्ष यात्री तीन महीने के लिए अंतिरिक्ष स्टेशन पर बिताने की योजना बना रहे हैं, जो पहले के किसी भी चीनी मिशन से ज्यादा है. वे अंतरिक्ष में चलेंगे, निर्माण एवं रख-रखाव के कार्य करेंगे और वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे.
तियान्हे स्टेशन के मुख्य हिस्से को 29 अप्रैल को कक्षा में प्रक्षेपित किया गया था. क्रू मिशन की तैयारी के तहत पिछले महीने मालवाहक अंतरिक्ष यान से ईंधन, भोजन और उपकरण स्टेशन पर भेजे गए थे.