बीजिंग : कोरोना वायरस वैक्सीन विकसित की जा रही है और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनियाभर में वितरण के लिए 2021 की शुरुआत तक तैयार हो जाएगी. चीनी कंपनी सिनोवैक ने गुरुवार को यह दावा किया.
सिनोवैक (SinoVac) के सीईओ यीन वेइदॉन्ग ने संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोनावैक (CoronaVac) को बेचने के लिए अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन पर आवेदन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर यह टीका मनुष्यों में परीक्षण के अपने तीसरे और अंतिम दौर से गुजरता है, तो वह अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन को अपना आवेदन भेजेंगे.